पन्ना।जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत 3 जुलाई को सेंट्रल बैंक में एक व्यापारी का 5 लाख 7 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया था, इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना का खुलासा शुक्रवार को किया गया, जिसमें एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर चार लाख 77 हजार रुपये नगद और एक कार जब्त की गई है. पुलिस गिरोह के तीन और सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
लाखों रुपए से भरा बैग पार करने वाले गिरोह का नाबालिग सदस्य गिरफ्तार - अमानगंज थाना
पन्ना में पुलिस ने 3 जुलाई को सेंट्रल बैंक से 5 लाख 7 हजार रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम गठित की थी. अज्ञात आरोपियों को CCTV फुटेज के आधार पर तलाश करने की कोशिश की गई थी. वहीं फुटेज के आधार पर मिले गाड़ी नंबर के मालिक का नाम पता किए जाने पर उक्त गाड़ी मोकम सिंह निवासी कड़िया सासी जिला राजगढ़ के नाम पर होना पाया गया. गाड़ी मालिक के नाम पता के आधार और साइबर सेल की मदद से फुटेज को आधार मानकर पुलिस टीम को कड़िया सासी रवाना किया गया. पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर आरोपियों की तलाश की. वहां साइबर सेल की मदद और मुखबिर की सूचना मिलने पर मामले के आरोपी को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-उज्जैन मर्डर केसः प्रेमी निकला युवती का कातिल, प्यार में मिला धोखा तो काट दिया गला
पुलिस अधीक्षक पन्ना ने बताया कि पुलिस टीम ने विधि खिलाफ बालक को पुलिस कस्टडी में लिया है, नाबालिग के पास से पैसों से भरा बैग जब्त किया है, जिसमें चार लाख 77 हजार रुपए और एक कार (कीमत लगभग 10 लाख रुपए) जब्त की है. मामले में बाकी के तीन आरोपी और गाड़ी मालिक फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.