पन्ना। जिले के पवई पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसडीओपी पवई के मार्गदर्शन में लगातार अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां पवई पुलिस ने शनिवार को 6 चोरी की मोटर सहित एक आरोपी को ग्राम बरतला से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. तो वहीं रविवार को हरिराम पटेल निवासी टपरियन सिमरा खुर्द को चोरी की चार विद्युत मोटर सहित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत 42,000 आंकी जा रही है.
चार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी - पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
पन्ना जिले के पवई में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी पवई के मार्गदर्शन में लगातार अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है, इसी के चलते पुलिस ने मोटर चोर को गिरफ्तार किया है.
चार विद्युत मोटर सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला द्वारा गठित दल शक्ति प्रकाश पांडे, एपी सिंह परिहार, अशोक द्विवेदी, जगदीश सिंह, रंजीत कुजूर बच्चू सिंह, राजेश मरावी ,कृष्णकांत जीतेंद्र सिंह, पूरन सिंह, सैनिक राजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है.