मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंतक का पर्याय बन चुके डकैत पप्पू यादव को पुलिस ने दबोचा, 10 साल बाद मिली सफलता - कालिंजर नरसंहार

एमपी-यूपी के तराई अंचल में 16 साल से आतंक का पर्याय रहे दस्यु पप्पू यादव को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामले यूपी-एमपी में दर्ज हैं.

डकैत पप्पू यादव गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:06 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए आंतक का पर्याय बन चुके पप्पू यादव को धरमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. करीब 10 वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी डकैत पप्पू यादव के खिलाफ अपहरण-हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डकैत पप्पू यादव गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश पप्पू यादव को पुलिस पिछले दस वर्षों से तलाश रही थी. पप्पू यादव बहुचर्चित कालिंजरा नरसंहार का मुख्य आरोपी है. जिसने कालिंजर किले में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी थी. साथ ही आरोपी पर कई डकैती के भी मामले दर्ज हैं. जिसके बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्तरराज्जीय सीमा पर छनिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है. धरमपुर थाना प्रभारी एम.डी. शाहिद का कहना है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पप्पू यादव घर आया हुआ है. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा एवं 6500 रुपये नगद बरामद किया है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details