मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार ? वन विभाग की जमीन पर बन गए आवास योजना के मकान - Fraud in the PM Housing Scheme in panna

पन्ना के गुनौर जनपद के ग्रांम पंचायत बिलघाड़ी में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीबों के प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण वन भूमि पर शुरू करा दिया गया, और बाद में वन विभाग के द्वारा काम पर रोक लगा दी गई. वहीं आवास नहीं मिलने से अब गरीब किसान मजदूर भटक रहे हैं.

panna
पन्ना

By

Published : Oct 9, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 3:14 PM IST

पन्ना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधनमंत्री आवास योजना, जिसका उदेश्य है कि हर गरीब को अपना अवास मिले, लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना में पीएम आवास योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है, और कर्मचारी मनमानी तरीके से जिले में आवास योजना की राशि का दुरूप्रयोग कर रहे हैं. मामला चाहे पन्ना का हो या तहसीलों का, सभी जगह के हाल एक सामान है. कहीं पर शासकीय जमीन पर आवास पास कर दिए जाते है तो कहीं वन विभाग की भूमि पर आवास पास किए जा रहे हैं.

बन गए आवास योजना के मकान

कुछ ऐसा ही मामला पन्ना जिले की गुनौर जनपद के ग्रांम पंचायत बिलघाड़ी में देखने को मिला, जहां पर जनपद एंव ग्रांम पचायत के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीबों के प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण वन भूमि पर शुरू करा दिया, जिस पर इसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही वहां चल रहे आवासों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई. अब अधूरे पड़े आवासों के चलते गरीब परिवार दर-दर भटक रहे है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी अपने एसी चैम्बरों में बैठ कर मौज मार काट रहे हैं. और कमीशन ले रहे है.

वहीं जब पूरे मामले में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से बात की गई तो, उन्होंने आवास एवं निर्माण कार्यों की जांच कराने की बात कही है, और दोषी कर्मचारियों से राशि की वसूली कर पात्र हितग्राहियों को ही आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिए हैं.

Last Updated : Oct 9, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details