मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की किल्लत पर पार्षद पहुंचे नगर पालिका दफ्तर, CMO ने जल्द पानी पहुंचाने का दिया आश्वासन - panna news

लोगों ने नगर पालिका के कर्मचारियों के सप्लाई का पानी कई दिनों तक नहीं खोलने के चलते हो रही पानी की समस्या के चलते ये धरना प्रदर्शन किया है. वहीं नगर पालिका सीएमओ ने समस्या का समाधान करने की बात कही है.

धरना प्रदर्शन करते लोग

By

Published : May 28, 2019, 6:57 PM IST

पन्ना। पानी की समस्या के चलते वार्डवासियों ने पार्षदों सहित नगर पालिका परिषद के कैम्पस में धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और वार्डों के पार्षद शामिल हुए. लोगों ने कहा कि वाटर स्पलाई नहीं होने से वे परेशान हैं.

धरना प्रदर्शन करते लोग

लोगों ने नगर पालिका के कर्मचारियों के सप्लाई का पानी कई दिनों तक नहीं खोलने के चलते हो रही पानी की समस्या के चलते ये धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही नगर पालिका सीएमओ को पानी की समस्या से अवगत करवाया. लोगों का कहना है कि पाइप लाइन होने के बावजूद वाटर सप्लाई नहीं किया जाता है, जिसके चलते लोगों को एक-एक किलोमीटर दूर से पानी भर कर लाना पड़ता है.

नगर पालिका उपाध्यक्ष स्नेहलता परासर ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर लापरवाही करने और समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगायी. उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी उनकी नहीं सुनते हैं. वहीं, नगर पालिका सीएमओ ने मौके पर जाकर समस्या देखा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details