मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम सागर ने की कार्रवाई - Pawai Sadar Patwari Bribe

पन्ना के पवई में सदर पटवारी को लोकायुक्त टीम सागर ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. हालांकि सदर पटवारी का कहना है कि उसे गलत फंसाया गया है.

panna news
पन्ना न्यूज

By

Published : Aug 26, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 6:08 PM IST

पन्ना। जिले के पवई में पदस्थ सदर पटवारी राजेन्द्र सोनी को लोकायुक्त टीम सागर ने 25 हजार की रिश्वत के साथ उसके शासकीय आवास से पकड़ा है. यह कार्रवाई विकास जैन की शिकायत पर की गई.

पन्ना में रिश्वत लेता पटवारी पकड़ा गया

जिसमें अतिक्रमण के केस को खारिज करने के मामले में पटवारी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपए की मांग की थी. जिसकी पहली किस्त आज 25 हजार रूपये दिए तभी निरीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में लोकायुक्त टीम सागर ने पटवारी के शासकीय आवास में छापामार कार्रवाई करते हुए पटवारी को 25 हजार रूपए के साथ रंगे हाथों पकड़कर तहसील कार्यालय पवई लाया गया, जहां लोकायुक्त टीम नें पटवारी के विरूद्व कार्रवाई की गई.

पटवारी का कहना है कि मैं निर्दोष हूं, मुझे जबरन फंसाया जा रहा है. शिकायतकर्ता का बस स्टैंड के पास की जमीन में अतिक्रमण का प्रकरण लंबित था, जिसे निपटाने का मुझसे कई बार प्रयास किया गया. लेकिन जब शिकायतकर्ता का काम नहीं बना तो, उसके द्वारा आज सुबह मेरे पास आकर 25 हजार रूपये मेरे जेब में डाल दिए गए और पीछे से लोकायुक्त की टीम आ गई और मुझे इस मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details