मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पवई पुलिस ने पकड़े दो बदमाश, 1 साल से थे फरार

पन्ना जिले की पवई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने इनमें से एक आरोपी पर इनाम घोषित किया था, जिसके बाद अब पुलिस ने इनामी बदमाश समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Powai police arrested the prize crook
पवई पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 5:00 PM IST

पन्ना।पवई पुलिस ने एक मामले में साल भर से फरा चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया था, जिसके बाद अब पवई पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार किया है तो वहीं राजगढ़ के रहने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पवई पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

दरअसल, पन्ना जिले की पवई पुलिस अलग-अलग घटनाओं में 1 साल से फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश सरगरमी से कर रही थी और शनिवार को आखिरकार दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए पुलिस ने कूपना निवासी रामगोपाल साहू उर्फ हल्के को झांसी (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया है. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था. वहीं स्थाई वारंटी राजगढ़ का रहने वाला रामगोपाल कुशवाहा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस एक साल से फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में जिला पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में रक्षपाल यादव ,एसडीओपी पवई, प्रभारी सुनीता जाटव, एसआई भानु प्रताप सिंह, एसआई, हरिराम उपाध्याय, एसआई, आरक्षक दीपक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. एसपी ने इस कार्रवाई की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details