पन्ना।पवई पुलिस ने एक मामले में साल भर से फरा चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया था, जिसके बाद अब पवई पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार किया है तो वहीं राजगढ़ के रहने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पवई पुलिस ने पकड़े दो बदमाश, 1 साल से थे फरार - Pawai police arrested the prize crook
पन्ना जिले की पवई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने इनमें से एक आरोपी पर इनाम घोषित किया था, जिसके बाद अब पुलिस ने इनामी बदमाश समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पन्ना जिले की पवई पुलिस अलग-अलग घटनाओं में 1 साल से फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश सरगरमी से कर रही थी और शनिवार को आखिरकार दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए पुलिस ने कूपना निवासी रामगोपाल साहू उर्फ हल्के को झांसी (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया है. जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था. वहीं स्थाई वारंटी राजगढ़ का रहने वाला रामगोपाल कुशवाहा उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस एक साल से फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में जिला पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में रक्षपाल यादव ,एसडीओपी पवई, प्रभारी सुनीता जाटव, एसआई भानु प्रताप सिंह, एसआई, हरिराम उपाध्याय, एसआई, आरक्षक दीपक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. एसपी ने इस कार्रवाई की सराहना की है.