मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किडनैप हुई नाबालिग को 12 घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी पर रेप का मामला दर्ज - पन्ना में नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त

पन्ना के पवई में पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण की गुत्थी को 12 घंटे में सुलझा लिया है. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं नाबालिग लड़की के बयान और मेडिकल के बाद आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया है.

pawai police finds abducted minor girl within 12 hours
किडनैप हुई नाबालिग को पवई पुलिस ने 12 घंटे में ढुंढ़ निकाला

By

Published : Jun 13, 2021, 8:13 PM IST

पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को खोज निकाला है. साथ ही किडनैप करने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.

12 घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी

12 जून को कोपन्ना सिमरा कला से 11 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था. जिसकी रिपोर्ट नाबालिग के पिता ने पवई पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने पुलिस दल का गठन किया और दबिश देकर नाबालिग लड़की को खोज निकाला. कार्रवाई में 12 घंटे के भीतर नाबालिग लड़की के साथ अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो ग्राम दनवारा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक है.

पुलिस ने दर्ज किया रेप का मामला

पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल कराने के बाद रेप की पुष्टि हुई है. धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले में डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की का बयान ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details