पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को खोज निकाला है. साथ ही किडनैप करने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
12 घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी
पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को खोज निकाला है. साथ ही किडनैप करने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
12 घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी
12 जून को कोपन्ना सिमरा कला से 11 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था. जिसकी रिपोर्ट नाबालिग के पिता ने पवई पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने पुलिस दल का गठन किया और दबिश देकर नाबालिग लड़की को खोज निकाला. कार्रवाई में 12 घंटे के भीतर नाबालिग लड़की के साथ अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो ग्राम दनवारा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक है.
पुलिस ने दर्ज किया रेप का मामला
पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल कराने के बाद रेप की पुष्टि हुई है. धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले में डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की का बयान ले लिया है.