मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर विधायक ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपी मौके से भागे - विधायक ने पकड़ी अवैध शराब

पन्ना में तीसरी बार पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने अवैध शराब को बरामद कर पुलिस को जानकारी दी है. विधायक की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके से पांच पेटी शराब और मोटरसाइकिल जब्त की है. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

illegal liquor
विधायक ने पकड़ी अवैध शराब

By

Published : Jan 4, 2021, 11:01 PM IST

पन्ना।जिले में एक बार फिर पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने अवैध शराब को बरामद किया है. यह लगातार तीसरी बार हुआ जब विधायक प्रहलाद लोधी ने अवैध शराब को जब्त कराया है. प्रहलाद लोधी जब रेपुरा क्षेत्र भ्रमण पर जा रहे थे, तब ही ग्राम मनगवां के पास दो लोग बाइक से अवैध शराब ले जा रहे थे, जिसका प्रहलाद लोधी ने अपनी गाड़ी से पीछा किया. उसके बाद शराब तस्कर बाइक और पांच पेटी शराब छोड़कर खेतो में फरार हो गए. उसके बाद विधायक ने रैपुरा पुलिस थाने में सूचना दी. जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और शराब सहित बाइक को भी जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

विधायक ने पकड़ी अवैध शराब

विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि पवई विधानसभा में अवैध शराब नहीं बिकने दूंगा. इसके मैं सख्त खिलाफ हूं. पवई विधायक द्वारा अवैध शराब पकड़े जाने पर पन्ना कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि अवैध शराब पर लगाम लगाई जाएगी. सात ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details