पन्ना। जिले की सबसे बड़ी पंचायत कहे जाने वाली मोहंद्रा ग्राम पंचायत आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रही है. सरकार सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को प्रमुखता से उठाती है. यहां तक पंचायत चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी भी इन्हीं बातों की कसमें वादें कर चुनाव जीतते है, पर धरातल पर कार्य करना इसके विपरीत रहता है. ऐसा ही हाल मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत रानीपुरा गाव का है, जो आज भी सड़क विहीन है. यहां कच्ची सड़क पर बड़े गड्ढे पंचायत विकास की पोल खोल रहे है.
होती है परेशानी