मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लेखपाल की पिटाई से खफा पटवारी संघ, मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग - memorandum of patwari panna

पन्ना जिले में पटवारी संघ ने साथी पटवारी के साथ हुई मारपीट करने वाले आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के लिए एडिशन एसपी को ज्ञापन सौंपा है. पटवारी संघ का कहना है कि मारपीट की घटना को 15 दिन से ज्यादा हो गया, लेकिन पुलिस ने युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

ज्ञापन सौंपते हुये पटवारी संघ

By

Published : Aug 31, 2019, 10:35 PM IST

पन्ना। जिले के पटवारी संघ ने पन्ना शहर में बाइक रैली निकालकर एक पटवारी के खिलाफ मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है. पटवारियों ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए जिले के एडीशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा.

पटवारी संघ ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन

मामला पिछले महीने का है. जहां जिले के हीरापुर गांव में पटवारी अशोक प्रजापति के साथ एक युवक ने मारपीट की थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई. पटवारी संघ का कहना है कि मामले को 15 दिन से ज्यादा हो गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो समस्त पटवारी ग्राम सभाओं का बहिष्कार करेंगे. पटवारी संघ अध्यक्ष विमल यादव ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित पटवारी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. वहीं एडिश्नल एसपी बीकेएस परिहार ने पटवारी संघ को मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details