पन्ना। जिले के रमखिरिया गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां पहाड़ीखेरा से पन्ना की तरफ आ रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो स्कूली छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
पन्ना में यात्री बस हुई हादसे का शिकार, दो छात्रों की मौत, 21 लोग घायल - Emerald from Paharikhera
पन्ना जिले के रमखिरिया गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
इस बस में ज्यादातर छात्र सवार थे. वहीं मृतकों की पहचान राम भरोसे और लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है, जो गजना धरमपुर गांव के रहने वाले हैं. लोगों का कहना है कि, प्रशासन और ड्राइवर की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि, इस रास्ते में हमेशा वाहनों की आवाजाही होती रहती है, इसके बाद भी यह रास्ता सिंगल लेन का है. इसको लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते यहां आयेदिन हादसे होते रहते हैं.