पन्ना।आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार की दूसरी पारी में आम बजट पेश करने जा रही हैं. देश को इन दिनों आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ किसानों की उम्मीदें भी इस बजट से काफी बढ़ गई हैं.
बजट 2020: किसानों को केंद्र के बजट से सहारे की उम्मीद - पन्ना न्यूज
केंद्र सरकार के बजट से किसानों को भी काफी उम्मीदें हैं. किसानों का कहना है कि सामान्य वर्ग के किसानों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए केंद्र सरकार को उनके लिए कोई सौगात देनी चाहिए.
बजट को लेकर किसानों में भी आस जगी है कि कहीं न कहीं सरकार उनकी समस्याओं को दूर करेगी और विशेष योजना का ऐलान करेगी. किसानों को आम बजट से उम्मीद है कि उनकी फसलों के लिए और उन्नत खेती के संसाधनों के साथ-साथ अन्य योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें लाभ मिल सकता है.
किसानों का कहना है कि सरकार अभी एसटी-एससी और पिछड़े वर्ग के किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन सामान्य वर्ग के किसानों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है. बड़े किसान तो मुआवजा ले लेते हैं, लेकिन छोटे और सामान्य वर्ग के किसानों को फायदा नहीं मिल पाता है. इसके साथ-साथ किसानों ने कर्ज माफी की भी सरकार से मांग की है.