पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व में लोगों को आजकल बाघों की अठखेलियां देखने को आसानी मिलने लगी हैं. एनएमडीसी मझगवां रोड में पन्ना टाइगर रिजर्व के एक वयस्क बाघ पी-213 (31) ने सड़क किनारे पहले गाय का शिकार किया और भरपेट भोजन करने के बाद वन विभाग की खकरी में विराजमान होकर कर घंटों आराम फरमाया.
सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज राहगीरों ने वीडियो बनाया : इस दौरान सैकड़ों राहगीर गुजरते रहे पर बाघ को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह अपनी ही धुन में आराम फरमाता रहा. कुछ राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
सड़क किनारे घंटों आराम फरमाते रहे वनराज Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार इस पर्यटन वर्ष में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की आय
अपनी टेरिटरी बना रहा है बाघ :वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मनोहर हिनौता रोड पर गाय का शिकार करने के बाद बाघ पी- 213 (31) कई घंटों तक वहां बैठा रहा. इसका वीडियो भी राहगीरों द्वारा बनाया गया है. यह बाघ अक्सर उस क्षेत्र में दिखाई देता है और अपनी टेरिटरी बना रहा है.