मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve: कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गिनती, 25 दिनों तक एक स्थान पर लगाए जाएंगे कैमरा

पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की गिनती का काम जारी है. पहले फेज में जहां साईंस सर्वे के माध्यम से डेटा जुटाए गए, वहीं दूसरे फेज में कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गिनती होगी. (Counting of tigers in Panna Tiger Reserve)

Panna Tiger Reserve
कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गिनती

By

Published : Feb 14, 2022, 5:47 PM IST

पन्ना।पन्ना टाईगर रिजर्व देश-दुनिया में बाघों के पुर्नास्थापना के लिये जाना जाता है. वर्ष 2009 में जहां पन्ना टाईगर रिजर्व बाघ विहिन हो चुका था, अब वहां 70 से भी अधिक बाघों के होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इन दिनों पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों की गणना का कार्य प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें दो फेस में टाईगर रिजर्व में बाघों की गिनती की जायेगी.

कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गिनती
अखिल भारतीय बाघ आकलन
भारत सरकार के पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार, संपूर्ण भारत में प्रत्येक 4 वर्ष में ये किया जाता है. इसी क्रम में पन्ना टाईगर रिजर्व में भी मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार अखिल भारतीय बाघ अंकलन वर्ष 2022 में फेज-1 डेटा कलेक्शन साईंस सर्वे के माध्यम से पूरा किया जा चुका है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी का रोमांचः पर्यटकों के सामने आया बाघ फिर दिखा सुस्त भालू का परिवार

कैमरा ट्रैप के जरिए बाघों की गिनती
फिल्ड डायरेक्टर की मानें तो साईंस सर्वे के बाद अब फेस-2 में कैमरा ट्रैप के माध्यम से बाघों की फोटो लेकर गणना का कार्य किया जा रहा है, जिसमें लगभग 800 स्कॉवायर किमी का ऐरिया कैमरा ट्रैप के माध्यम कवर किया गया है. 25 दिनो के लिए एक ही जगह पर कैमरा लगाए गए हैं. यह कैमरा अपने पास से गुजरने वाली वन्यजीव की फोटो निकल लेता है और निर्धारित समय के बाद कैमरो में आने वाली फोटो के हिसाब से बाघों की गणना की जाती है. आने वाले 25 मार्च को बाघों की गणना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

(Counting of tigers in Panna Tiger Reserve) (Panna Tiger Reserve)

ABOUT THE AUTHOR

...view details