पन्ना। मध्यप्रदेश देश में टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है. यहां पूरे भारतवर्ष की तुलना में सर्वाधिक बाघ भी हैं. इसीलिए यहां पर सबसे ज्यादा बाघों के मरने की संख्या भी रहती है. इन सब बातों के बीच यह भी सत्य है कि खुले अभ्यारण्य में टाइगर को विचरण करते देखने की तमन्ना हर पर्यटक की होती है. पन्ना में भी टाइगर रिजर्व है. यहां आस-पास रहने वाले नागरिकों को इस इलाके में एक रोमांचकारी दृश्य उस समय देखने को मिला, जब एक बाघ जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया. इस दौरान ट्रैफिक और मवेशी दोनों सड़क को दो छोरों पर पर रुक गए. इस बीच जंगल के राजा अपने शाही अंदाज में बड़े आराम से वॉक करते हुए सड़क क्रास करके अभ्यारण्य में दूसरी ओर चले गए. इसका वीडियो एक राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया है.
राहगीरों ने बनाया टाइगर के वॉक का वीडियोः अभी तक आपने इंसानों को रैम्प वॉक करते तो देखा और सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने टाइगर का रैम्प वॉक करते देखा है. आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन वीडियो देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा. पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को ऐसा ही नजारा राहगीर ने अपने कैमरे पर कैद किया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के किमहसन गांव के पास टाइगर पत्थरों की बनाई बाउंड्री में चल रहा था. इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई "मॉडल" रैम्प पर वॉक कर रहा हो. इस रोमांचकारी नजारे का राहगीरों ने जमकर लुफ्त उठाया.