मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना SDM ने अजयगढ़ SDOP और TI पर लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला - एसडीएम अजयगढ़

अजयगढ़ थाना पुलिस पर रेत के अवैध कारोबार में मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं. ये आरोप प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ही लगाए जा रहे हैं.

अजयगढ़ एसडीएम ने लगाए आरोप

By

Published : May 18, 2019, 5:16 PM IST

पन्ना। अजयगढ़ थाना पुलिस पर रेत के अवैध कारोबार में मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में अजयगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी ने रेत से भरे ट्रक की जांच की थी. इस दौरान उन्होंने अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष पर रेत से भरा ट्रक छुड़ाकर ले जाने और अभद्रता करने के आरोप लगाए गए हैं.

अजयगढ़ एसडीएम ने लगाए आरोप

अजयगढ़ थाना में एसडीएम आयुषी जैन की रिपोर्ट पर जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय और ट्रक के ड्राइवर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. अजयगढ़ एसडीएम के साथ हुई घटना आजकल सुर्खियों में है. घटनाक्रम के बाद एसडीएम आयुषी जैन ने एसडीओपी अजयगढ़ इसरार मंसूरी और थाना प्रभारी पर रेत के अवैध कारोबार की रोकथाम को लेकर की जाने वाली जांच और कार्रवाई में सहयोग नहीं किए जाने की शिकायत की.

एसडीएम आयुषी जैन ने एक लिखित पत्र कलेक्टर पन्ना, कमिश्नर सागर, पुलिस महानिरीक्षक सागर और पुलिस अधीक्षक पन्ना समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा. पत्र में उन्होंने केन नदी पर अवैध रेत की खदानों के संचालित होने की बात लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि रेत के कारोबार में राजनीतिक व्यक्ति और गुंडा प्रवृत्ति के लोग भी जुड़े हुए हैं, जो तानाशाही कर रेत का अवैध परिवहन करके शासन को प्राप्त होने वाले राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं. उनके द्वारा शासन की मंशा अनुसार रेत के अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु लगातार जांच कर संबंधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. रेत का अवैध कारोबार करने वालों में उनके प्रति गुस्सा देखा जा रहा है.

महिला एसडीएम आयुषी जैन का कहना है कि जब पुलिस शासकीय कर्मचारियों का ही सहयोग नहीं कर रही है, तो आम जनता की किस प्रकार से मदद करेगी. उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए लड़ रही हैं, उन्हें उम्मीद है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details