पन्ना। कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रशासन की हिदायत के बावजूद लोग सड़क पर निकल रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों को कई बार समझाइश दी तो कई बार सरेराह मुर्गा बनाकर छोड़ दिया. फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. शासन प्रशासन और पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर बिना वजह घर से निकलकर लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है.
लॉकडाउन को डाउन करने वाले लॉकअप में आएंगे नजर, ड्रोन-CCTV से रखी जा रही नजर - mp latetest
पन्ना पुलिस ने लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन से शहर की निगरानी शुरू कर दी है. अब पुलिस बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी.
पन्ना में ड्रोन और सीसीटीवी से पुलिस ऐसे लोगों की निगरानी शुरू कर दी है, जो सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अब कानून तोड़ने वालों की तस्वीरें ड्रोन कैमरे और नगर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद होने पर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा. लॉकडॉउन को प्रभावी बनाने के मकसद से पुलिस ने ये कदम उठाया है. आंचलिक थाना क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सीमावर्ती चेकपोस्ट पर जांच में मिले बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पन्ना पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ड्रोन के अलावा शहर में 25 पॉइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी लॉकडाउन की सतत निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम में लोगों की आवाजाही और संबंधित क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. ड्रोन और कैमरों में यदि सड़क किनारे खड़े होकर गप्पे मारने, घर से बाहर चबूतरे पर बैठना, बेवजह घर से बाहर निकलने तफरी करने और एक से अधिक लोगों के एक साथ नजर आने की गतिविधियों की तस्वीरें कैद होगी तो संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.