मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने ही सास को उतारा था मौत के घाट - पन्ना क्राइम न्यूज

पन्ना के पवई पुलिस ने बीते दिन हुए अंधे कत्ल का मामला सुलझा लिया है. प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने ही अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

panna-police-revealed-blind-murder
पवई पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

By

Published : Jan 13, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:45 PM IST


पन्ना। जिले के पवई में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बीते 8 जनवरी को पवई से 6 किलोमीटर दूर अरहर के खेत में 56 वर्षीय महिला कुसुम बाई का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था. जिसके सिर और मुंह में घाव के निशान थे, घटनास्थल के पास ही कुल्हाड़ी भी बरामद की गई थी.

अंधे कत्ल का खुलासा

पवई पुलिस ने मर्ग कायम कर इस केस की बारीकी से तहकीकात की, जिसमें बहू के ऊपर शक की सुई घूमी. पुलिस को पता चला कि, घर के सामने रहने वाले हल्के चौधरी का मृतका की बहू मायाबाई से अवैध संबंध है. पुलिस ने शक के आधार पर मृतका की बहू माया बाई और प्रेमी हल्के चौधरी से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. दोनों ने बताया कि मृतका ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और वो अपने बेटे को बहू की सच्चाई बताने जा रहीं थीं, इसी दौरान अरहर के खेत में दोनों में उनकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.

Last Updated : Jan 13, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details