मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार माह से लापता नाबालिग युवतियां घर लौटीं, नाराज होकर गई थी गुड़गांव

शिकारपुरा गांव से दो नाबालिग आदिवासी युवतियां इसी साल 29 फरवरी को बिना घर में बताए काम के लिए गुड़गांव चली गई थी, जिसकी शिकायत लड़कियों के परिजनों ने 29 फरवरी 2020 शाम को पवई थाने में दर्ज कराई थी.

found missing young girls
नाबालिग युवतियां मिली

By

Published : Jun 22, 2020, 8:55 PM IST

पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र के शिकारपुरा गांव से दो नाबालिग आदिवासी युवतियां इसी साल 29 फरवरी को बिना घर में बताए काम के लिए गुड़गांव चली गई थी, जिसकी शिकायत लड़कियों के परिजनों ने 29 फरवरी 2020 शाम को पवई थाने में दर्ज कराई थी.

नाबालिग युवतियां मिली

पुलिस ने पवई एसडीओपी व थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई, जिसमें सुनीता जाटव उप निरीक्षक, भानु प्रताप सिंह सहायक उप निरीक्षक, एचआर उपाध्याय आरक्षक जितेंद्र गोयल ने गुम हुई नाबालिग युवतियों की खोज शुरू कर दी थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पवई पुलिस गुम हुई नाबालिग युवतियों तक पहुंच गई.

पुलिस को पूछताछ में युवतियों ने बताया कि दोनों घर में लड़ झगड़ कर मजदूरी की तलाश में बिना बताए गुड़गांव चली गई थी. जिसके बाद लॉकडाउन होने के कारण घर नहीं लौट पा रही थी, दोनों लड़कियों में पहली लड़की की उम्र 17 वर्ष और दूसरी की उम्र 14 वर्ष है, दोनों शिकारपुरा की निवासी हैं, जिनको पुलिस ने पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details