पन्ना। जिले में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जहां पवई पुलिस ने 2 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस को लगातार आरोपियों द्वारा क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने की सूचना मिल रही थी.
पन्ना: पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी बदमाश, दो सालों से थी तलाश - क्राइम न्यूज़ पन्ना
पन्ना जिले की पवई पुलिस ने हत्या के मामले में 2 साल से फरार चल रहे 10-10 हजार के इनामी बदमाशों को पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
पवई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आरोपी महेन्द्र सिंह और गुड्डू पटेल किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एसडीओपी पवई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एस पी शुक्ला पवई द्वारा टीम गठित की गई. पुलिस ने टीम ने दोनों आरोपियों को विद्युत सब स्टेशन हिनोता के पास से धर दबोचा. वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.
दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम था. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की टीम को यह इनाम देने की घोषणा की है.