पन्ना। जिले की सिमरिया तहसील के मोहंद्रा गांव में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक गिरोह ने प्रदीप गुप्ता को पहले तो शादी का भरोसा दिलाया और उससे एक लाख तीस हजार रुपए ऐंठ लिए. शातिरों ने अपने ही एक गिरोह की लड़की से प्रदीप की शादी करवा दी. जो पीड़ित के घर करीब दो हफ्ते रही और मौका पाते ही घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई. प्रदीप ने मामले की शिकायत सिमरिया थाना में दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस वारदात अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिमरिया थाना प्रभारी सुबोध मिश्रा ने बताया कि, ये संगठित गिरोह के सदस्य हैं. इन्होंने सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और रीवा में शादी रचा कर लोगों से इस तरह लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है.