मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के चंद दिनों बाद ही जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पुलिस ने किया गिरोह का खुलासा - पन्ना पुलिस

पन्ना में शादी करके दूल्हों को ठगने वाली दो दुल्हनों को गिरफ्तार किया गया है. ये रैकेट दलालों के जरिए भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाता था. शादी के नाम पर दूल्हे से लाखों रुपए लेने के बाद लुटेरी दूल्हन जेवरात लेकर फरार हो जाती थी.

panna-police-arrested-luteri-dulhan
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:07 AM IST

पन्ना। जिले की सिमरिया तहसील के मोहंद्रा गांव में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक गिरोह ने प्रदीप गुप्ता को पहले तो शादी का भरोसा दिलाया और उससे एक लाख तीस हजार रुपए ऐंठ लिए. शातिरों ने अपने ही एक गिरोह की लड़की से प्रदीप की शादी करवा दी. जो पीड़ित के घर करीब दो हफ्ते रही और मौका पाते ही घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई. प्रदीप ने मामले की शिकायत सिमरिया थाना में दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस वारदात अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी के चंद दिनों बाद ही जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

सिमरिया थाना प्रभारी सुबोध मिश्रा ने बताया कि, ये संगठित गिरोह के सदस्य हैं. इन्होंने सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और रीवा में शादी रचा कर लोगों से इस तरह लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

ऐसी पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन

थाना प्रभारी ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया. जिससे जानकारी मिली की, ये गिरोह सतना जिले में अपना अगला शिकार तलाश रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लुटेरी दुल्हनों को दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल गिरोह के बाकी सदस्य फरार हैं.

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details