मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंदी बातों के लिए भाभियों के पर्सनल नंबर सोशल मीडिया पर करते थे पोस्ट, फिर जो हुआ - पन्ना में साइबर क्राइम

पन्ना में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील (vulgar talks in panna) बात करने वाली नगर की नामचीन भाभियों और राजनीतिक महिलाओं के पर्सनल नम्बर शेयर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

dirty talk with bhabhi in panna
पन्ना में भाभी से गंदी बात

By

Published : Jan 29, 2022, 10:22 PM IST

पन्ना।पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील (vulgar talks in panna) बात करने वाली नगर की नामचीन भाभियों और राजनीतिक महिलाओं के पर्सनल नम्बर शेयर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

क्या था मामला
एक महिला ने थाना कोतवाली पन्ना में लिखित आवेदन दिया था कि कस्बा पन्ना के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) पर मेरा एवं मेरी अन्य परिचित महिलाओं का मोबाइल नम्बर अश्लील बातें करने के लिए पोस्ट किया है. ऐसा करने से बहुत से अज्ञात नम्बरों से मुझे और मेरी परिचित महिला मित्रों को अश्लील काॅल आ रहे हैं. (cyber crime in panna)

महिला की शिकायत पर टीम गठित
महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में सोशल मीडिया पर नम्बर शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये एक पुलिस टीम का गठन किया है. वहीं सायबर सेल को भी इस मामले में पुलिस टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. (panna police arrested accused)

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस साइबर सेल टीम ने सोशल मीडिया (फेसबुक) से जानकारी प्राप्त कर थाना कोतवाली पन्ना को उपलब्ध कराई. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को मामले में दो आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली.

बापू की पुण्यतिथि पर गोडसे-आप्टे रत्न सम्मान बांटेगी हिंदू महासभा, कालीचरण को करेगी सम्मानित

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को कस्बा पन्ना से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयोग किये गये तीन मोबाइल सिम सहित जब्त कर लिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details