पन्ना।पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील (vulgar talks in panna) बात करने वाली नगर की नामचीन भाभियों और राजनीतिक महिलाओं के पर्सनल नम्बर शेयर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
क्या था मामला
एक महिला ने थाना कोतवाली पन्ना में लिखित आवेदन दिया था कि कस्बा पन्ना के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) पर मेरा एवं मेरी अन्य परिचित महिलाओं का मोबाइल नम्बर अश्लील बातें करने के लिए पोस्ट किया है. ऐसा करने से बहुत से अज्ञात नम्बरों से मुझे और मेरी परिचित महिला मित्रों को अश्लील काॅल आ रहे हैं. (cyber crime in panna)
महिला की शिकायत पर टीम गठित
महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में सोशल मीडिया पर नम्बर शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये एक पुलिस टीम का गठन किया है. वहीं सायबर सेल को भी इस मामले में पुलिस टीम के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. (panna police arrested accused)