मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजा-महाराजाओं की जर्जर बिल्डिंगों में लग रहे स्कूल, डर के साए में पढ़ रहे नौनिहाल - जर्जर हालात

पन्ना में सरकारी कार्यालयों के साथ छात्र-छात्राओं के लिए संचालित हो रहे स्कूल भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. जिसके चलते कर्मचारी और छात्र डर के साए में स्कूल और कार्यालय में बैठ रहे हैं.

जर्जर हालत में स्कूल और कार्यालय भवन

By

Published : Jul 15, 2019, 6:49 PM IST

पन्ना। सरकारी कार्यालयों के साथ छात्र-छात्राओं के लिए संचालित हो रहे स्कूल भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है. जिसके चलते कर्मचारी और छात्र डर के साए में स्कूल और कार्यालय में बैठ रहे हैं. कई कार्यालय जैसे जिला शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा विभाग, श्रम विभाग सहित ग्रामीण अंचलों के स्कूल के भवन जर्जर हालत में है. बारिश के मौसम में ये भवन ना केवल लीक होते हैं बल्कि इनके गिरने का भी खतरा बना रहता है.

पन्ना में नवीन कलेक्ट्रेट बनाया गया, जिसमें सभी कार्यालय एक साथ संचालित हो रहे है. लेकिन अभी भी कई ऐसे कार्यालय हैं. जो वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं. पन्ना में राजा-महाराजाओं के समय के बने बिल्डिंगों में बच्चे पढ़ रहे हैं. वहीं बरसात में कर्मचारियों और वहां आने-जाने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीण अंचलों में कई ऐसे स्कूल हैं. जिनकी छत से पानी लीक होता है.इसके चलते छात्र-छात्राओं को भी समस्या होती है. जबकि शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को बरसात के मौसम के पहले ही दे दी गई थी. लेकिन समय रहते जिम्मेदारों कोई मेंटिनेंस नहीं कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details