पन्ना।15 अगस्त को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद नदी में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. ये दोनों 9 वीं के छात्र थे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह घटना बृजपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
Panna News: बाघिन नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - एमपी न्यूज
पन्ना के बृजपुर थाना क्षेत्र में बाघिन नदी में डूबने से कक्षा 9 वीं के दो छात्रों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी खबरें यहां पढ़ें
- Boys Drown in Bhairav Kund: पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, इंदौर के 3 युवक भैरव कुंड में डूबे, देखिये मौत का लाइव वीडियो
- Ujjain accident news: नागदा में 2 हादसों में 3 की मौत, नहाने के लिए हनुमान पाल डैम गए दो नाबालिग दोस्त पानी के आगोश में समाए
- Boy Drown in Shipra River: पैर फिसलने से शिप्रा में समाया नाबालिग, फिर मौत के मुंह से यूं जिंदगी खींच लाया SDRF जवान
बाघिन नदी में मिले दो छात्रों के शव:बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि, "आयुष खरे (14) और धीरज मल्लिक (14) दोनों 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए बृजपुर गये हुए थे. जब दोनों शाम तक वापस नहीं आये तो परिजनो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस द्वारा तलाशी करने के बाद रात में दोनों के शव बाघिन नदी में तैरते दिखे, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जनकारी लगने के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार 16 अगस्त को 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया."