पन्ना।करोड़ों के हीरों का मालिक पन्ना का राजघराना एक बार फिर चर्चाओं में है. संपत्ति को लेकर राजघराने की लड़ाई अब सड़क तक आ गई है. गुरुवार को पुलिस ने पन्ना की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया. शहर की कोतवाली पुलिस ने राज परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य राजमाता दिलहर कुमारी की शिकायत पर गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक राजमाता दिलहर कुमारी ने जीतेशवरी देवी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा महारानी जीतेश्वरी के पति महाराज राघवेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस काफी अलर्ट है. महारानी की गिरफ्तारी के बाद पन्ना कोतवाली में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुलिस के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. जीतेशवरी देवी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं महारानी जीतेश्वरी ने इसे झूठ और बदले की कार्यवाही बताया है. महारानी ने कहा कि यह झूठा केस है, बहुत छोटा सा मामला था, महाराज की बीमारी का फायदा उठाते हुए षडयंत्र रचा गया और पूरे परिवार को फंसा दिया.
हड़ताल पर 70,000 पंचायतकर्मी! संयुक्त मोर्चे और मंत्री की बैठक में नहीं बन पाई बात