पन्ना।जिले में आज भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ताजा मामला पन्ना की रैपुरा तहसील के ग्राम कंचनपुरा से सामने आया है. जहां एक मजबूर पिता अपने बेटे को ग्रामीणों की मदद से चारपाई पर ले जाता दिखा. दरअसल युवक की तबीयत काफी खराब थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था. पक्की सड़क नहीं होने के कारण कोई भी गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाती है, जिस वजह से मजबूरन ग्रामीणों को युवक को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ा.
इलाज के कांटों भरे रास्ते से गुजरते हैं ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, कंचनपुरा गांव निवासीबबलू सिंह धुर्वे उम्र 36 साल की काफी तबीयत खराब हो गई थी. हालत बिगड़ता देख युवक के पिता प्रेम सिंह धुर्वे ने अस्पताल जाने का फैसला किया. लेकिन सड़क नहीं होने के कारण उन्हें ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ी. चारपाई पर बीमार युवक को लेटाकर दलदल भरी सड़क और नदी-नालों को पार कर युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.