पन्ना।जिले में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 दर्जन से अधिक बकरियां भी मारी गई हैं. बता दें कि ये हादसा जिले में तीन जगहों पर हुआ है. धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, दूसरा हादसा शाहनगर थाना क्षेत्र में हुआ जहां बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीसरा हादसा ग्राम उमरिया ग्यावर में हुआ, यहां 1 दर्जन से अधिक बकरियों मारी गई हैं.
बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में तेज गर्जना के साथ लल्लू अहिरवार के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से लल्लू अहिरवार सहित 2 अन्य की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें इस हादसे में लल्लू अहिरवार के अलावा जो दो मृतक हैं वह राहगीर थे जो बारिश से बचने के लिए लल्लू अहिरवार के घर पर रुक गए थे, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
खर्रा ग्राम में एक व्यक्ति की मौतः वहीं, दूसरा मामला शाहनगर थाना अंतर्गत बोरी पुलिस चौकी के खर्रा ग्राम से सामने आया है, जहां पर खेत में कृषि कार्य कर रहे 60 वर्षीय वृद्ध रामहेत पाण्डेय की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.