पन्ना।जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां खाना देने से मना करने पर पति ने पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका की बहन मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देते वक्त नशे की हालत में था. (Panna Murder Case) घटना के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये है पूरा मामला:पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि रैपुरा थाना के कूड़ा गांव में खाना परोसने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद लाठी-डंठो से पीटकर आरोपी ने पत्नी रेखा चौधरी की हत्या कर दी. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अगर कुछ और तथ्य सामने आते हैं तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि आरोपी देवकरण चौधरी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.