पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से जंगली जानवरों के शिकार को लेकर आए दिन शिकायतें मिलती रहती है. शिकारियों के लगाए फंदे में आज 1 तेंदुए के फंसने का मामला सामने आया है. उत्तर वनमंडल के सुनहरा बीट में कुछ दिन पहले ही क्लच वायर के फंदे में फंसाकर एक युवा बाघ का शिकार कर लिया गया था, ये मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि अब दक्षिण वन मंडल के मोहंद्रा रेंज में एक तेंदुआ फंदे में फंसा पाया गया (Tendua Rescue Operation). तेंदुए की आवाज सुनकर लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की जान बचाई, और तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
फंदे में फंसा मिला तेंदुआ: वन मण्डल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मोहंद्रा परिक्षेत्र की अंहा बीट के कक्ष क्रमांक 1023 में सोमवार को एक नर तेंदुआ का दाहिना पैर तार के फंदे में फंस गया था. शाकाहारी वन्यप्राणियों से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों की बाड़ी के आसपास फंदे लगाते हैं. इसी में वह तेंदुआ फंस गया था. गांव वालों ने इसकी सूचना वन प्राणी को दी. मौके पर रेस्क्यू कर तेंदुए को तार के फंदे से आजाद कराया गया और जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है.