मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Diamond News: मालामाल हुआ मजदूर, पन्ना में खुदाई के दौरान मिला 6.29 कैरेट का बेशकीमती हीरा - खुदाई में मिला लाखों का पन्ना रत्न

पन्ना में एक खेतिहर मजदूर सुनील कुमार को चमचमाता हुआ उज्जवल किस्म का 6.29 कैरेट का हीरा मिला है. हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने कहा कि इस हीरे को आगे होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

panna laborer became millionaire
पन्ना का मजदूर बना लखपति

By

Published : Jun 15, 2022, 8:36 PM IST

पन्ना।पन्ना की धरती हीरा उगलती है.यहां से हीरा निकलने की खबरे भी आती रहती हैं, लेकिन इस बार हीरा खोजते हुए एक गरीब मजदूर की किस्मत चमकी है जिससे अब वह लखपति बन गया है. ग्राम जारूआपुर के एक खेतिहर मजदूर सुनील कुमार को चमचमाता हुआ उज्जवल जैम्स क्वालिटी का 6.29 कैरेट का हीरा मिला है, जिस वजह से वे रातों-रात लखपति बन गया.

पन्ना में खुदाई के दौरान मिला 6.29 कैरेट का बेशकीमती हीरा

हीरा कार्यालय में जमा कराया हीरा:मजदूर के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं रहती थी, काम बंद पड़ा था. ऐसे में मजदूरी करने वाले सुनील ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से 10 x10 का हीरा खदान खोदने के लिए जमीन का टुकड़ा पट्टे पर लिया था. आज उसी में खुदाई करते वक्त सुनील को जेम्स क्वालिटी का किस्म का हीरा मिला. खुदाई में निकले इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है.

पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला जेम्स क्वालिटी का 5 कैरेट 70 सेंट का हीरा, लाखों में हैं कीमत

6.29 कैरेट का बेशकीमती हीरा:हीरा मिलने से सुनील और उसके साथ काम करने वाले 5 साथियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. इस हीरे से मिलने वाले लाभ में 6 लोगों का हिस्सा होगा. सुनील ने बताया कि हम 6 लोग (रॉयल्टी सहित) इस हीरे में साझेदार हैं. सभी के घर की आर्थिक स्थिति खराब है, जिसके बाद उन्होंने खदान लगाई और भगवान ने उनकी सुन ली. हीरा पारखी का कहना है कि आज 6.29 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा किया गया है. इसे आगे आने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा और 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष हीरे की राशि मजदूर को दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details