पन्ना।पन्ना की धरती हीरा उगलती है.यहां से हीरा निकलने की खबरे भी आती रहती हैं, लेकिन इस बार हीरा खोजते हुए एक गरीब मजदूर की किस्मत चमकी है जिससे अब वह लखपति बन गया है. ग्राम जारूआपुर के एक खेतिहर मजदूर सुनील कुमार को चमचमाता हुआ उज्जवल जैम्स क्वालिटी का 6.29 कैरेट का हीरा मिला है, जिस वजह से वे रातों-रात लखपति बन गया.
हीरा कार्यालय में जमा कराया हीरा:मजदूर के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं रहती थी, काम बंद पड़ा था. ऐसे में मजदूरी करने वाले सुनील ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से 10 x10 का हीरा खदान खोदने के लिए जमीन का टुकड़ा पट्टे पर लिया था. आज उसी में खुदाई करते वक्त सुनील को जेम्स क्वालिटी का किस्म का हीरा मिला. खुदाई में निकले इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है.