पन्ना। वर्ष 2015 में हुए दिल दहला देने वाले बस हादसे को लेकर शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश ने फैसला (verdict in burning bus case panna) सुनाया. उन्होंने बस चालक और बस मालिक को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है.
ऐसे हुआ था हादसा
बता दें कि वर्ष 2015 में अनूप बस सर्विस क्रमांक-एमपी 19, पी-0533 जो की छतरपुर से पन्ना आ रही थी, तभी मडला थाना अंतर्गत लापरवाही पूर्वक बस चलाने से वह पुलिया में पलट गई थी. इससे बस में भयानक आग लग गई. बस हादसे में 21 व्यक्तियों की जिंदा जलकर (21 people burnt alive in panna) मौत हो गई. इसके बाद बस चालक व बस मालिक पर मामला दर्ज हुआ. आज लगभग 6 साल बाद न्यायालय ने मामले में फैसला सुनाया है.