पन्ना।मानवता की मिसाल पेश करते हुए पन्ना के एक शिक्षक ने सेवा निवृत होने के बाद मिलने वाली सम्पूर्ण राशि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दान कर दी. संकुल केन्द्र रकसेहा की प्राथमिक शाला खदिंया के सहायक शिक्षक विजय कुमार चंसोरिया 1983 में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्त हुए और 39 वर्ष तक गरीब बच्चों के बीच रहकर ही उन्हें शिक्षा देते रहे. शिक्षक का कहना है कि बच्चों की खुशी में उन्हें ईश्वर दिखते हैं. 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए विजय कुमार चंसोरिया ने अपनी सेवा अवधि के दौरान मिलने वाली जीपीएफ और ग्रेच्यूटी की लगभग 40 लाख की राशि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए विधालय को दान कर दी.
मानवता की मिसाल बना शिक्षक, बच्चों का भविष्य संवारने के लिए विधालय को दान किए 40 लाख रुपए - सेवानिवृत शिक्षक विजय कुमार चंसोरिया पन्ना
पन्ना के एक शिक्षक ने मानवता की मिसाल पेश की है. सेवानिवृत हुए विजय कुमार चंसोरिया ने नौकरी के दौरान मिलने वाली जीपीएफ और ग्रेच्युटी की सारी रकम लगभग 40 लाख रुपए मिले थे. जिसे उन्होंने स्कूल को दान करने की घोषणा की. उन्होनें कहा कि इस पैसे से बच्चों के कल को बेहतर बनाया जा सकता है.
बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए किया महादान
सेवानिवृत शिक्षक विजय कुमार चंसोरिया ने कहा कि उन्होनें बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा अवधि के दौरान मिलने वाली 40 लाख की रकम विधालय को दान देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उनके इस फैसले में पूरा परिवार भी उनके साथ है. शिक्षक विजय कुमार ने सक्षम लोगों से भी यह आग्रह किया कि समाज हित में सभी का कल बेहतर बनाने के लिए दान किया जाना चाहिए.
MP के 'देसी लोग-देसी डॉग' बने बेजुबानों का फरिश्ता, जानकर दंग रह जाएंगे इनके कारनामे