पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में खाना- खाने से बच्चे बीमारी का शिकार हो गए. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, बच्चों को माता पिताओं ने स्कूल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आइए समझते हैं पूरा मामला आखिर क्या है.
मिड डे मील के खाने से होने लगी सिरदर्द-उल्टी: मामला पन्ना जिले के अमानगंज तहसील इलाके का है. यहां एक हैरानी भरा घटनाक्रम सामने आया है. पन्ना जिले की अमानगंज तहसील इलाके में स्थित विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने दोपहर के समय ने मध्यान भोजन खाया. उसके बाद एक-एक कर 40 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. उन्हें उल्टी, सिरदर्द और चक्कर आने की समस्याएं होने लगी. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन और परिजनों ने विद्यालय के बच्चों को अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां 40 बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है. जबकि, 3 को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.