पन्ना।एमपी सरकार के खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रातप सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश की व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है.मंत्री ने अपने पत्र पर लिखा कि, उनकी विधानसभा के अजयगढ़ क्षेत्र की 100 से ज्यादा स्कूलों में 6 माह से मध्यान भोजन का वितरण नहीं हुआ है. उन्होंने मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने की मांग की है. ( Shivraj Minister Said Mid Day Meal Not Distributed) (Kamal Nath Said High Level inquiry) (MP Poshan Aahar Scam)
मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही: कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Cabinet Minister Brijendra Pratap Singh Latter) का यह पत्र अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को लिखे पत्र में कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अजयगढ़ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने उन्हें बताया कि 100 से अधिक स्कूलों में बीते 6 माह से मध्यान भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस वजह से बच्चों और अभिभावकों के साथ क्षेत्रीय जनता में भी काफी असंतोष है. यह स्थिति चिंताजनक है. मंत्री ने मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जिम्मेदारों ने समस्या पर नहीं दिया ध्यान: बताया जा रहा है कि खाद्यान्न को लेकर हो रही समस्या पर समूह की महिलाओं द्वारा अधिकारियों को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया. बीते महीने समूह की महिलाओं ने प्रदर्शन कर मुख्यालय में चक्का जाम भी किया था. इसके बाद भी जिम्मेदारों ने समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे हालात बने कि मंत्री तक को मामले में संज्ञान लेना पड़ा. कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, 15 दिनों में व्यवस्थाओं में सुधार हो जाएगा.