मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Poshan Aahar Scam: शिवराज के मंत्री ने कहा- 6 माह से नहीं हो रहा मध्यान भोजन का वितरण, कमलनाथ ने बताया फर्जीवाड़े का खेल - पन्ना मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही

पन्ना जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों मध्यान भोजन में मनमानी किए जाने का मामला सामने आया है. अभी तक अभिभावक और छात्र भोजन वितरण पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन अब खुद कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यवस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज सरकार में सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. सारी योजनाएं कागजों पर चल रही हैं. (school education department mp)(Shivraj Minister Said Mid Day Meal Not Distributed) (Kamal Nath Said High Level inquiry) (MP Poshan Aahar Scam)

MP Poshan Aahar Scam
एमपी पोषण आहार घोटाला

By

Published : Sep 18, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 10:54 PM IST

पन्ना।एमपी सरकार के खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रातप सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश की व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है.मंत्री ने अपने पत्र पर लिखा कि, उनकी विधानसभा के अजयगढ़ क्षेत्र की 100 से ज्यादा स्कूलों में 6 माह से मध्यान भोजन का वितरण नहीं हुआ है. उन्होंने मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने की मांग की है. ( Shivraj Minister Said Mid Day Meal Not Distributed) (Kamal Nath Said High Level inquiry) (MP Poshan Aahar Scam)

6 माह से नहीं हो रहा मध्यान भोजन का वितरण

मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही: कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Cabinet Minister Brijendra Pratap Singh Latter) का यह पत्र अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को लिखे पत्र में कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अजयगढ़ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने उन्हें बताया कि 100 से अधिक स्कूलों में बीते 6 माह से मध्यान भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इस वजह से बच्चों और अभिभावकों के साथ क्षेत्रीय जनता में भी काफी असंतोष है. यह स्थिति चिंताजनक है. मंत्री ने मध्यान भोजन वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मंत्री बृजेंद्र प्रातप सिंह का पत्र

जिम्मेदारों ने समस्या पर नहीं दिया ध्यान: बताया जा रहा है कि खाद्यान्न को लेकर हो रही समस्या पर समूह की महिलाओं द्वारा अधिकारियों को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया. बीते महीने समूह की महिलाओं ने प्रदर्शन कर मुख्यालय में चक्का जाम भी किया था. इसके बाद भी जिम्मेदारों ने समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे हालात बने कि मंत्री तक को मामले में संज्ञान लेना पड़ा. कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, 15 दिनों में व्यवस्थाओं में सुधार हो जाएगा.

कमलनाथ ने साधा निशाना: इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि, शिवराज सरकार में सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े व भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. सारी योजनाएं कागजों पर चल रही हैं. इसके प्रमाण समय-समय पर सामने आते रहे है. पोषण आहार के नाम पर प्रदेश में फर्जीवाड़ा किया गया. उत्पादन, परिवहन व वितरण के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जितना उत्पादन हुआ नहीं, जिसका परिवहन हुआ ही नहीं, जिसका वितरण हुआ नहीं. यह सभी कागजों पर बता कर करोड़ों रुपए डकार लिए गए.

MP Food Scam पोषण आहार घोटाले पर Congress आक्रामक, CM शिवराज से मांगा इस्तीफा

मामला बेहद गंभीर:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम शुरू से कह रहे है कि मध्यान्ह भोजन में भी वर्षों से गड़बड़झाला चल रहा है. अब सरकार के जिम्मेदार खुद उसकी सच्चाई को सामने ला रहे है. पता नहीं सरकार कब इसकी सच्चाई को स्वीकार करेगी. मध्यान्ह भोजन के वितरण का मामला बेहद गंभीर है. कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि इसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए. (school education department mp)(Shivraj Minister Said Mid Day Meal Not Distributed) (Kamal Nath Said High Level inquiry) (MP Poshan Aahar Scam)

Last Updated : Sep 18, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details