मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खुद ही बीमार है पन्ना जिला अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं का है बुरा हाल, डॉक्टर की है भारी कमी

By

Published : Aug 8, 2019, 10:24 PM IST

पन्ना जिला अस्पताल अपनी बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है. हॉस्पिटल में  डॉक्टरों की भारी कमी  है,जिसकी वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला अस्पताल

पन्ना। पन्ना जिला अस्पताल अपनी बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है. हॉस्पिटल में डॉक्टरों की भारी कमी है,जिसकी वजह से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह है कि मरीज सुबह से शाम अपनी बारी का इंतजार करते हैं और बाद में बिना इलाज कराए उन्हें वापस लौटना पड़ता है.


पन्ना के जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी- लंबी लाइन लगी देखने को मिलती है, इलाज के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. जिला चिकित्सालय में करीब 50 प्रतिशत डॉक्टरों के पद खाली पड़े हुए हैं. क्लास वन के 28 में सिर्फ 3 डॉक्टर हैं. क्लास 2 के 20 के सिर्फ 8 से 9 डॉक्टर हैं. उन्हें भी कही टीकाकरण प्रभारी बना दिया गया है.

पन्ना जिला अस्पताल की हालत खराब


जिस कारण से कुछ गिने- चुने डॉक्टर ही मरीजों को देख पाते हैं. कई मरीजों को इलाज के लिए छतरपुर या सतना जाना पड़ता है. वहीं कई बार तो इलाज न मिल पाने के चलते मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details