पन्ना।बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात हीरों की नगरी पन्ना में अब हीरा नीलामी की तैयारियां की जा रही हैं. दरअसल, आने वाली 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का आयोजन किया जाएगा. जिसका प्रकाशन हीरा कार्यालय के द्वारा कर दिया गया है.
रखे जाएंगे इतने हीरे
इस हीरा नीलामी में कुल 139 छोटे-बड़े हीरे के नग रखे जाएंगे. जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 56 लाख 61 हजार 890 रुपए बताई जा रही है. ज्ञात हो कि, प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से हीरा रूपी रत्न प्राप्त होते हैं. जिनके लिए मजदूर दिन भर कड़ी मेहनत कर मिट्टी से छानकर करोड़ों कंकड़ों में से हीरा निकालते हैं. बाद में इन हीरों को नीलामी के लिए हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है।
समय-समय पर होती है नीलामी
हीरों की नीलामी समय-समय पर की जाती है. वैसे तो हर 3 माह में नीलामी का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार हीरे की नीलामी थोड़ी देरी से की जा रही है. हीरा कार्यालय के द्वारा 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का प्रकाशन कर दिया गया है.