मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Cyber Cell: साइबर सेल ने बरामद किए चोरी हुए 151 मोबाइल, फोन पाकर लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी - पन्ना साइबर सेल ने बरामद किए 151 मोबाइल

पन्ना में पुलिस की साइबर सेल ने जिले के अलग-अलग हिस्सों से गुम हुए 151 फोन को खोज निकाला. पुलिस ने मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए. बरामद किए गए 151 फोन की कीमत 17 लाख से अधिक आंकी गई है. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई. ये सभी मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या गुम हो गए थे. . (panna cyber cell traced mobile) (panna police recovered mobiles) (panna cyber cell) (cyber cell traced mobile)

panna police recovered mobiles
पन्ना साइबर सेल ने बरामद किए चोरी हुए 151 मोबाइल

By

Published : Oct 24, 2022, 6:30 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दीपावली के मौके पर 151 लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई है क्योंकि उनके मोबाइल पुलिस ने खोजकर उनके हवाले कर दिए हैं. पन्ना के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया है कि जिले के अलग-अलग हिस्सों में 151 लोगों के फोन गुम हो गए थे, इन फोन को पुलिस की साइबर सेल ने बरामद करने में सफलता पाई है. बरामद किए गए मोबाइल उन लोगों को सौंप दिए गए हैं जो इसके वास्तविक मालिक हैं.

Jabalpur Cyber Fraud : सावधान! 5G के नाम पर हो रही साइबर ठगी, आ रहे हैं अपडेट कराने के Msg पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

17 लाख पचास हजार से ज्यादा के मोबाइल बरामद:पुलिस के अनुसार साइबर सेल ने जो मोबाइल बरामद किए थे, उनकी कीमत 17 लाख पचास हजार रुपए से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के हाथों जिन लोगों को मोबाइल वापस मिले हैं उनके चेहरों पर दीपावली के मौके पर खुशी नजर आई है. उनके यह मोबाइल या तो चोरी हो गए थे अथवा गुम हो गए थे. आईएएनएस (panna cyber cell traced mobile) (panna police recovered mobiles) (panna cyber cell) (cyber cell traced mobile)

ABOUT THE AUTHOR

...view details