पन्ना।ग्राम रामनई में अचानक घरों में धमकी भरे पत्र मिलने की वजह से लोग डर गए हैं, जिसके चलते ग्रामीणों ने एएसपी आरती सिंह से मामले की शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि "पिछले कुछ दिनों से उनके घरों में चेतावनी भरे पत्र कोई घर में डाल रहा है, जिसमें परिवार के लोगों को बुरी-बुरी गाली, हाथ पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी लिखी गई है. और कुछ मांग भी की जा रही हैं." (Panna Crime News)
Panna Crime News: घरों में फेंकें जा रहे धमकी भरे पत्र, ग्रामीणों ने एएसपी से लगाई मदद की गुहार - Panna latest news
पन्ना के रामनई गांव में घरों में धमकी भरे पत्र फेंकें जा रहे है, जिसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीण एएसपी के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. (Panna Crime News)
2 लाख रुपये की मांग, जान से मारने की धमकी:ग्रामीणों के अनुसार "धमकी भरे पत्रों में 2-2 लाख रुपये की मांग करने का भी जिक्र है, रुपया ना देने और पुलिस को मामले की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी जैसी बातें लिखी गई हैं." घटना के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं, इसके साथ ही वे खेती का काम भी डर के कारण नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद अब आज ग्रामीणों ने एएसपी आरती सिंह से मदद की गुहार लगाई है.
जांच में जुटी पुलिस: ग्रामीणों ने एएसपी आरती सिंह को लिखित शिकायत आवेदन पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इसमें चुनावी रंजिश का मामला भी हो सकता है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और मामले में कुछ भी बोलने में कतरा रही है.