पन्ना। मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद महिलाओं के ऊपर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानगंज का है, जहां 35 वर्षीय गर्भवती महिला अपने घर में अकेली थी. तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसका फायदा उठाकर युवती से बलात्कार किया और उसके साथ मारपीट की. साथ ही किसी को न बताने की धमकी दी.
Panna Crime News: पड़ोसी ने घर में अकेला पाकर गर्भवती महिला से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर की मारपीट - pregnant woman after finding her alone in house
MP के पन्ना में एक पड़ोसी ने महिला के साथ घर में घुसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की. महिला गर्भवती है और घटना से समय घर पर अकेली थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: पीड़िता ने परिवार के सदस्यों के घर लौटने पर अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद परिवार के लोगों ने अजयगढ़ थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में एएसपी आरती सिंह का कहना है कि, 'महिला की शिकायत पर बलात्कार की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
हैवान मामा ने 2 भांजियों और 2 भांजो का किया यौन शोषण, टीचर को आप बीती सुनाने के बाद हुई गिरफ्तारी