मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Crime News: पेशी के आया युवक घर नहीं पहुंचा, हाइवे पर मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई. युवक का सिर धड़ से अलग था. परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम ने शव उन्हें सौंप दिया और अंतिम संस्कार का दबाव बनाया.

man Dead body found on NH 39 in Panna
पन्ना में एनएच 39 पर मिला युवक का शव

By

Published : Mar 19, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 1:23 PM IST

पन्ना में मिला युवक का शव

पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी कुड़ार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पेशी के लिए आए युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि खजुरी निवासी युवक लक्ष्मी प्रसाद का पन्ना न्यायालय में दहेज प्रथा का केस चल रहा था. युवक कोर्ट में पेशी के लिए आया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. 18 मार्च की सुबह युवक का शव देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने एनएच 39 से बरामद किया. जिसके बाद युवक की शिनाख्त हुई. परिजन का आरोप है कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बीती रात्रि से पुलिस युवक के अंतिम संस्कार करने का दबाव परिजनों पर बना रही है. वहीं परिजनों ने पन्ना के 2 वकीलों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.

Also Read:अपराध से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

परिजनों को हत्या की आशंका: जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के दुबहिया ग्राम के पास 18 मार्च की सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. दुर्घटना का शिकार हुए युवक का सिर कुचला हुआ था. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया शिनाख्त करवाई. जिसके बाद पता चला कि युवक पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी कुड़ार गांव का निवासी था. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि 'मृतक ने अपने परिवार को बताया था कि उसकी जान को खतरा है''. वहीं पुलिस का कहना है कि ''हर बिंदुओं पर जांच की रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी''.

Last Updated : Mar 19, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details