पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी कुड़ार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पेशी के लिए आए युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि खजुरी निवासी युवक लक्ष्मी प्रसाद का पन्ना न्यायालय में दहेज प्रथा का केस चल रहा था. युवक कोर्ट में पेशी के लिए आया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. 18 मार्च की सुबह युवक का शव देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने एनएच 39 से बरामद किया. जिसके बाद युवक की शिनाख्त हुई. परिजन का आरोप है कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बीती रात्रि से पुलिस युवक के अंतिम संस्कार करने का दबाव परिजनों पर बना रही है. वहीं परिजनों ने पन्ना के 2 वकीलों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.
Panna Crime News: पेशी के आया युवक घर नहीं पहुंचा, हाइवे पर मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप - एमपी हिंदी न्यूज
पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई. युवक का सिर धड़ से अलग था. परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम ने शव उन्हें सौंप दिया और अंतिम संस्कार का दबाव बनाया.
Also Read:अपराध से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर
- MP Satna Murder Loot: शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या व लूट के आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर
- Gwalior crime news: होटल के कमरे में मिला महिला का शव, पुलिस को आत्महत्या की आशंका, प्रेमी गिरफ्तार
- Bihar Crime: दामाद ने दुष्कर्म के बाद 6 साल की बच्ची को मार डाला, खेत से बरामद हुआ शव
परिजनों को हत्या की आशंका: जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के दुबहिया ग्राम के पास 18 मार्च की सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. दुर्घटना का शिकार हुए युवक का सिर कुचला हुआ था. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया शिनाख्त करवाई. जिसके बाद पता चला कि युवक पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी कुड़ार गांव का निवासी था. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि 'मृतक ने अपने परिवार को बताया था कि उसकी जान को खतरा है''. वहीं पुलिस का कहना है कि ''हर बिंदुओं पर जांच की रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी''.