पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत बोदा ग्राम में कक्षा 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर लिया. छात्र का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना बुधवार 8 मार्च 2023 यानी कि, होली के दिन की बताई जा रही है. छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने लगाया आरोप: वर्तमान में मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा शुरू है. छात्र पन्ना जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधयालय सिमरिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत था. नियमित परीक्षार्थी के रूप बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुआ. चचेरे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि, 2 मार्च 2023 को हिन्दी का पेपर बिगड़ गया था. इस वजह से वह परेशान था.