मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Crime News: छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम, जांच में जुटी पुलिस - पन्ना लेटेस्ट न्यूज

पन्ना जिले में एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया. मामले में मृतक छात्र के परिजनों ने मानसिक तनाव होना बताया है. हालांकि,पुलिस जांच में जुटी है. जल्द कारणों को पता लगाने की बात कही जा रही है.

Panna 12th student committed suicide
पन्ना सुसाइड केस

By

Published : Mar 11, 2023, 6:44 PM IST

पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत बोदा ग्राम में कक्षा 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर लिया. छात्र का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना बुधवार 8 मार्च 2023 यानी कि, होली के दिन की बताई जा रही है. छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने लगाया आरोप: वर्तमान में मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा शुरू है. छात्र पन्ना जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधयालय सिमरिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत था. नियमित परीक्षार्थी के रूप बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुआ. चचेरे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि, 2 मार्च 2023 को हिन्दी का पेपर बिगड़ गया था. इस वजह से वह परेशान था.

क्राइम से जुड़ी इन खबरों पर भी एक नजर डालें...

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बताया गया कि, नायब तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया था. इस दौरान छात्र के पास से गाइड (नकल सामग्री) बरामद हुई थी. उसकी उत्तर पुस्तिका को प्रश्न-पत्र समाप्ति के निर्धारित समयसीमा से एक घण्टे पहले जमा करा लिया गया था. इस कारण कथित तौर पर डिप्रेशन में होने के कारण उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने कहा कि, सिमरिया थाने में मार्ग कायम किया गया है. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि, आखिर छात्र ने आत्महत्या किस कारण से किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details