पन्ना। गांधी चौक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 4 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में किसानों को हुए नुकसान की जानकारी से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. जिसमें आग्रह किया गया था कि केंद्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेजें, जिससे क्षति का वास्तविक आकलन किया जा सके. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में वर्षा के कारण हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की मांग की थी. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अध्ययन दलों की रिपोर्ट में सच्चाई सामने आने के बाद भी केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
साथ ही प्रदर्शनकारी नेताओं का ये भी कहना है कि कांग्रेस शासित प्रदेशों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है और वो भेदभाव पूर्ण है, कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने एनडीए और भाजपा शासित कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों को सहायता राशि प्रदान की है, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों की उपेक्षा की जा रही है.
बुरहानपुर में विरोध प्रदर्शन