पन्ना। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नई पहल की शुरूआत करते हुये पवई विकास खंड में कार्यशाला आयोजित की. जिसमें उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों की समस्या के निदान के लिए प्रत्येक पंचायत में एक अभ्युदय दल का गठन किया गया है. इस दल के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीण स्तर पर संचालित सभी विभाग के कर्मचारी एक साथ बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुये उनका निदान ग्राम पंचायत में ही करेंगे.
पन्ना कलेक्टर ने शुरू की नई पहल, अभ्युदय दल करेगा ग्रामीणों की समस्या का निदान - पन्ना कलेक्टर
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नई पहल की शुरूआत की. जिसमें अभ्युदय दल के माध्यम से सभी विभागों के पंचायत स्तर के कर्मचारियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया है.
कलेक्टर पन्ना की माने तो इस अभ्युदय दल की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि ग्रामीणों के पास अलग-अलग विभाग से जुड़ी अनेक छोटी-छोटी समस्याएं होती है. जिसके समाधान के लिए उन्हें विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं. इसके साथ ही कर्मचारी व अधिकारी अपने विभाग के अलावा दूसरे विभाग के बारे में जानकारी नहीं रख पाते. जिसको देखते हुये अभ्युदय दल के माध्यम से सभी विभागों के पंचायत स्तर के कर्मचारियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया गया है.
इस अभ्युदय दल में पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, महिला बाल विकास व अन्य संचालित विभागों के अधिकारी,कर्मचारी शामिल किये गये हैं. इसके साथ ही दल द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. कलेक्टर ने कहा कि यदि अभ्युदय दल द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायेगी.