मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग लगने से दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. तीन किसानों ने मिलकर यहां गेहूं की फसल लगाई थी. आग लगने से करीब एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.

paddy crops caught fire in panna
आग से गेंहू की फसल खाक

By

Published : Mar 31, 2021, 3:15 PM IST

पन्ना। गुनोर थाना क्षेत्र के अंतगर्त गांव कुसेदर में तीन किसानों के दो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने से किसानों को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

  • गेहूं की फसल में लगी आग

गुनोर थाना क्षेत्र के अंतगर्त गांव कुसेदर में खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों का आरोप है कि आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की सुविधा न होने से किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है. किसानों का अनाज गर्मी सीजन में भी सुरक्षित नहीं है. गुनौर विधानसभा मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं आग लगने की स्थिति में खेतों को काफी नुकसान होता है.

अज्ञातों ने खड़ी फसल में लगाई आग, किसान परेशान

  • किसानों ने की फायर बिग्रेड की मांग

गुनौर मुख्यालय में फायर बिग्रेड की सुविधा देने की मांग की है. गौरतलब है कि गुन्नौर थाना क्षेत्र में 30 मार्च को दोपहर 2 बजे 3 किसानों के गेंहू के खेत में आग लग गई. आग लगने से किसानों की करीब दो एकड़ जमीन पर खड़ी फसल जलकर खाक हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details