पन्ना। शहर में जगह-जगह खुले चैम्बर हादसों को दावत देते नज़र आ रहे हैं, पन्ना के धाम मोहल्ला, रानीगंज, आगरा मोहल्ला सहित बस स्टैंड में नगर पालिका की बनायी गई नालियां खुली हैं. जिसके चलते रहवासियों और राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
हादसों को दावत दे रही हैं खुले मेनहोल, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें - mp news
शहर में खुले पड़े नालियों के मेनहोल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये मेनहोल आए दिन हादसों को दावत दे रहे है.
पिछले साल बरसात के मौसम में ऐसे ही खुले चैम्बर की वजह से एक कक्षा 10वीं का छात्र नाले में गिर गया था, जिसकी मौत हो गई थी वावजूद इसके नगर पालिका ने इन खुले चैम्बरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. कई जानवर भी इन नालों में गिर कर अपनी जान गवां चुके हैं. फिर भी नगर पालिका प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है और इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
खुले चैम्बरों में गंदगी की वजह से मच्छर भी पैदा होते है और खुले होने की वजह से गंदी बदबू का भी लोगों को सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायतें करने के बावजूद इन्हें सुनने वाला कोई नहीं है. नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन खुले चैम्बरों को बंद करवाना चाहिए, ताकि हादसे न हो सके. साथ ही समय-समय पर दवा का छिड़काव भी करना चाहिए ताकि लोग बीमार न हों.