पन्ना। शाहनगर रेंज के टिकरिया बीट में मादा तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग के अधिकारी प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत को सामान्य बता रहे हैं क्योंकि मृत तेंदुए का शव पूरी तरह से सुरक्षित है और उसके शरीर पर कोई निशान नहीं है. वहीं मृत मादा तेंदुए को पीएम के लिए भेज दिया गया है.
संदिग्ध हालत में मिला तेंदुए का शव, जांच के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा - leopard dies
पन्ना में शाहनगर रेंज के टिकरिया बीट में एक तेंदुए का शव मिला है, वन विभाग ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
मादा तेंदुए की हुई मौत
डीएफ पन्ना मीना कुमारी मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की संख्या जंगल में काफी बढ़ गई है. मृत तेंदुए की मौत एक्सीडेंटल है या नेचुरल है या उसका अवैध शिकार हुआ है इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता लगेगी. फिलहाल असमय तेंदुए की हुई मौत का कारण जानने के लिए वन विभाग की पूरी टीम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं दो साल में हुई 4 तेंदुए की मौत दक्षिण वन मंडल के लिए बड़ी क्षति है.