पन्ना। हाथों में कट्टा लेकर मोहल्ला वालों के लिए धमकाने वाले युवक को अजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहल्ला में ही रहने वाले एक युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हाथों में कट्टा लेकर गाली गलौज करने और पड़ोसियों को धमकाते हुए आरोपी का वीडियो वायरल हुआ था.
आरोपी के पास से कट्टा जब्त घटना के बाद अजयगढ़ पुलिस थाने पहुंचे एक युवक ने आरोपी कुलदीप मिश्रा की शिकायत की और पुलिस को वो वीडियो भी दिखाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से कट्टा जब्त कर लिया गया है. पुलिस वीडियो देखने के बाद आरोपी की तलाश की और धर दबोचा.
थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को सारी घटना से अवगत कराया. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी को तत्काल निर्देश दिए, ऐसे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से कट्टा समेत कारतूस भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि फरियादी ने रिपोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि, उसके साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया और मारपीट के बाद पैसे वसूलने की धमकी भी दी गई थी.