पन्ना। नगर पालिका में आज परिषद के 5 साल पूरे होने पर पंचवर्षीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी 22 वार्ड के पार्षदों और अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. इसके साथ पिछले पांच सालों में परिषद के द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई.
नगर परिषद के पांच साल का कार्यकाल पूरा, पार्षदों और अध्यक्षों को किया गया सम्मानित - पन्ना
पन्ना में नगर परिषद के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पार्षदों और अध्यक्षों को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों का फूलों की माला से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने द्वारा करवाए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले भी शामिल हुई. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाला अध्यक्ष भी भाजपा का ही होगा कार्यक्रम में पन्ना विधायक, सहित दोनों के पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हुए.