पन्ना।एक समय बाघ विहिन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में अब बाघों का संसार अच्छा खासा बस गया है. इतना ही नहीं यहां 70 से भी अधिक बाघ हैं. भारत में शायद पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) ही एकमात्र ऐसा रिजर्व होगा जहां हर जींसपूल के बाघ पाये जाते होंगे. यहां अलग-अलग रिजर्व सेंटरो से बाघों को लाकर बसाया गया है.
पन्ना टाइगर रिजर्व में अधिकांश नर बाघ टी-3 की संतानें
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजना को एक दशक से अधिक समय बीत चुका है. पेंच टाइगर रिजर्व से टी-3 नर बाघ को पन्ना लाया गया था, जिसने बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व को फिर से गुलजार कर दिया. वर्तमान में टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 70 से अधिक पहुंच गई है, जिनमें अधिकांश नर बाघ टी-3 की संतान हैं.
2009 में शून्य थी बाघों की संख्या
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्ष 2009 में बाघों की संख्या शून्य हो गई थी. तत्कालीन फील्ड डायरेक्टर आर श्रीनिवास मूर्ति ने बाघ पुनर्स्थापना की योजना बनाई. उसे क्रियान्वित करते हुए कान्हा टाइगर रिजर्व से एक बाघिन बांधवगढ़ से हेलीकाॅप्टर द्वारा लाई गई. बाघ टी-3 के वापस टाइगर रिजर्व में लौटने के बाद इतिहास बदल गया.
16 अप्रैल 2010 को दिया था शावकों को जन्म
वर्ष 2010 में बाघिन टी-1 ने अप्रैल में और टी-2 ने अक्टूबर में शावकों को जन्म दिया. अब रिजर्व में बाघों की संख्या 8 हो चुकी थी. टी-1 ने पहली बार 16 अप्रैल को शावकों को जन्म दिया था. यह दिन आज भी पन्ना टाइगर रिजर्व में जोर-शोर से मनाया जाता है. इसके बाद वन विभाग द्वारा 5 वर्षीय बाघों का एक जोड़ा भी कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से यहां लाया गया. साल 2013 में भी पेंच से एक बाघिन को पन्ना स्थानांतरित किया गया.
पन्ना में अभी हैं 70 बाघ
अनुमानतः पन्ना में अब तक 70 बाघ हो चुके हैं, जिनमें से कुछ विंध्य और चित्रकूट क्षेत्र के जंगलों में भी पहुंच चुके हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा का दावा है कि बाघों के पुनर्स्थापना में इतनी बड़ी सफलता दुनिया में किसी देश में देखने को नहीं मिलती है. एक बफर फाॅरेस्ट जोन में बाघों का प्रजनन एक बेहद श्रमसाध्य कार्य है, जिसमें हर कदम पर जोखिम शामिल है.